Friday, November 22, 2024
Homeस्पोर्ट्सICC World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड को मिली वर्ल्ड कप से पहले खुशखबरी,...

ICC World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड को मिली वर्ल्ड कप से पहले खुशखबरी, इस खिलाड़ी की वापसी ने दिया फैंस को झूमने का मौक़ा

Date:

Related stories

MCA चीफ Amol Kale के निधन से मुंबई में पसरा सन्नाटा, डिप्टी CM देवेन्द्र फडणवीस ने भी दी श्रद्धांजलि; देखें वीडियो

Amol Kale: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले का बीते दिनों, न्यूयॉर्क में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गया था। इसके बाद आज उनके पार्थिव शरीर को मुंबई में स्थित उनके आवास पर लाया गया है जहां लोग उनके अंतिम दर्शन करने को जुट रहे हैं।

Pro Kabaddi League: पटना से Thalaivas की भिड़ंत आज, जानें किसका पलड़ा भारी

Pro Kabaddi League: भारत के खेल जगत में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) को लेकर अलग रोमांच देखने को मिलता है। खेल प्रेमी बेसब्री से अपनी प्रिय कबड्डी टीमों के मैच के लिए इंतजार करते हैं।

‘मिस्टर फाइटर सभी कलीग से झगड़ते हैं’, LLC में Gambhir से भिड़ंत के बाद ऐसा क्यों बोल गए Sreesanth; देखें वायरल वीडियो

Gambhir-Sreesanth Fight: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खेल के साथ खिलाड़ियों की आपसी भिड़ंत भी देखने को मिल जाती है। ताजा जानकारी के अनुसार कुछ ऐसी ही भिड़ंत एक बार फिर देखने को मिली है।

ICC World Cup 2023: इस साल का वनडे वर्ल्ड कप भारत में अक्टूबर नवम्बर के महीने में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट का शुरूआती मैच इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाना है। अब ऐसे में न्यूज़ीलैंड स्क्वाड में एक बार इस खिलाड़ी के लौटंने की खबर से खुशखबरी आ गयी है।

नेट्स पर करते दिखे अभ्यास

न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन इन दिनों नेट पर जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड के इस धुरंधर खिलाड़ी ने अभ्यास मैच के दौरान जमकर शॉट लगाए। ऐसे में केन का इस तरह से फिट होना फैंस के लिए किसी ख़ुशी से कम नहीं है। आपको बता दें कि केन को गुजरात की टीम में शामिल किया गया था लेकिन वह चेन्नई सुपर किंग्स के मैच से पहले ही फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थें।केन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लिखा कि,”थ्रो के लिए हाथों में बल्ला लेकर बल्लेबाजी करना शुकून दे रहा हैं।”

2019 वर्ल्ड कप रहा था भावनात्मक

आपको बता दें कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले गए 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूज़ीलैंड की टीम को हार मिली थी। न्यूज़ीलैंड के लिए यह मैच किसी बुरी याद से काम नहीं था। इंग्लिश टीम को ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया था। हालांकि केन की कप्तानी में न्यूज़ीलैंडकि टीम ने 2021 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत की टीम को फाइनल में हराकर पहली बार कोई विश्व खिताब जीता था।

रह चुके हैं नम्बर 1 खिलाड़ी

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन आईसीसी की रैंकिंग में नम्बर 1 पर काबिज हो चुके है। आपको बता दें कि वह न्यूज़ीलैंड की तरफ से से ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने 900 पॉइंट्स का लैंडमार्क पार किया है। केन को न्यूज़ीलैंड के सबसे सफलतम कप्तानों के रूप में देखा जाता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Ashish Raj
Ashish Rajhttp://www.dnpindiahindi.in
आशीष बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से M.A में पत्रकारिता की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल आशीष DNP India में बतौर स्पोर्ट्स राइटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories