ICC World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाले वर्ल्ड कप मैच को लेकर अब दूसरी संभावित तारीख आ गयी है। आपको बता दें की आईसीसी शेड्यूल के अनुसार भारत पाकिस्तान मैच 15 अक्टूबर को होना था लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से अब मैच को इस दिन reschedule किया जा सकता है।
बदल गयी भारत पाकिस्तान मैच की तारीख
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर अब एक नयी तारीख आ गयी है। आपको बता दें कि नयी डेट के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच अब 14 अक्टूबर को होने की संभावना है। पिछले दिनों आईसीसी ने स्केड्यूल जारी कर भारत और पकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच की तारीख 15 अक्टूबर रखी थी। हालांकि स्टेडियम में कोई हेरफेर नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता हैं।
पीसीबी की तरफ से कुछ भी स्पष्ट नहीं
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से वर्ल्ड कप में टीम भेजने को लेकर अभी तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हुई हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जाका अशरफ ने हाल में ही कहा था कि पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले वर्ल्ड कप मैच को किसी न्यूट्रल ग्राउंड पर आयोजित किया जाना चाहिए।
अगस्त-सितम्बर में खेलना है एशिया कप
भारत और पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से पहले 30 अगस्त से शुरू हो रही एशिया कप खेलना है। आपको बता दें कि एशिया कप का आयोजन इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है। हालांकि भारतीय टीम के सभी मैच श्रीलंका की सरजमीं पर होंगे। एशिया कप के दौरान पाकिस्तान में कुल 4 मैच तो वहीं श्रीलंका में 9 मैच होने हैं। भारत ने आखिरी बार एशिया कप का खिताब साल 2018 में जीता था। तब भारतीय टीम ने फाइनल में बांग्लादेश को धूल चटाया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।