ILT20 2023: मौजूदा इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20 2023) के 11वें मैच में एमआई अमीरात बनाम अबू धाबी नाइट राइडर्स का मुकाबला हुआ । एमआई अमीरात ने इस मैच को पांच विकेट से आसानी से मैच जीत लिया। तो वहीं अंत की ओर ओवरों में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले नजीबुल्लाह ज़द्रान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ जिसे देख किसी को यकीन नहीं हुआ और इस दृश्य का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने फेंकी अजीबोगरीब गेंद
कल खेले गए मैच में एक अनोखी घटना देखना को मिला जब तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी मैच का दूसरा ओवर फेखने आए और जैसे ही उन्होंने अपना रनउप पूरा करके गेंद फेकने गए गेंद उनके हाथ से फिसलकर बल्लेबाज सहित विकेटकीपर के ऊपर से भी निकल गई और इसे देख मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ी हैरान रह गए और इस गेंद को अंपायर ने नो बॉल करार दिया। नो बॉल होने के कारण अंपायर ने इस गेंद को फ्री हिट भी करार दिया।
यहां देखें वीडियो:
एमआई अमीरात ने जीता मैच
कल खेले गए इस मैच में एमआई अमीरात ने पांच विकेट से मैच को जीत लिया। इस मैच में एमआई अमीरात टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अबू धाबी नाइट राइडर्स ने अपने 20 ओवर में 170 रन बना डाले ,लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई अमीरात की टीम ने अंतिम ओवर में 5 विकेट से बेहतरीन जीत हासिल की और मैच को अपने नाम किया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।