Home स्पोर्ट्स IPL 2023 में पहली बार देखने को मिलेगा इंपैक्ट प्लेयर रूल, इस...

IPL 2023 में पहली बार देखने को मिलेगा इंपैक्ट प्लेयर रूल, इस प्रकार टीमें कर सकेंगी 12वें प्लेयर का उपयोग

0

IPL 2023 को दुनिया का सबसे बड़ा T20 टूर्नामेंट कहा जाता है। IPL के 16वें सीज़न की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रहा है। IPL के नए सीजन में टीमों के कई खिलाड़ी और कप्तान बदले गए हैं। लेकिन इसके अलावा कुछ नियमों में भी बदलाव देखने को मिले हैं। इन्हीं में से सबसे बड़ा बदलाव है इंम्पेक्ट प्लेयर रुल। ये नियम खेल के रोमांच को दोगुना कर सकता है।

ऐसे फायदेमंद साबित होगा इम्पैक्ट प्लेयर रूल

IPL में अभी तक ये नियम नहीं था। 2023 में ही इसे पहली बार आज़माया जा रहा है। इम्पैक्ट प्लेयर रूल के तहत दोनों टीमों के कप्तानों को टॉस के समय चार अन्य खिलाड़ियों के नाम देने होंगे। इन चार अन्य खिलाड़ियों में से किसी एक प्लेयर को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में उतार सकते हैं। हालांकि इसके लिए भी एक शर्त है। इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तमाल मैदान पर पारी के 14वें ओवर के खत्म होने से पहले ही करना होगा।

Also Read: 36 साल के Suresh Raina ने दिखाई पावरफुल बल्लेबाजी, 14 गेंदों में कूट दिए 64 रन, देखें Video

टीमें ऐसे कर सकती है इम्पेक्ट प्लेयर नियम का उपयोग

रिपोर्ट्स के अनुसार बैटिंग करने वाली टीम किसी भी समय इम्पेक्ट प्लेयर नियम का उपयोग कर सकती हैं। जब भी बैटिंग करने वाली टीम का विकेट गिर जाए या फिर कोई बल्लेबाज चोटिल हो जाए तो 12वें से बैटिंग करवाया जा सकता है। बॉलिंग करने वाली टीम का कोई बॉलर अगर किसी कारण से गेंदबाज़ी करने में सक्षम नहीं होता है तो टीम इंपैक्ट प्लेयर से गेंदबाज़ी करा सकती है। इंपैक्ट प्लेयर को पूरे चार ओवर बॉलिंग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। हालांकि इंपैक्ट प्लेयर किसी ओवर के बीच में आकर बॉलिंग नहीं कर सकता। किसी नए ओवर से ही वह अपनी गेंदबाज़ी की शुरूआत कर सकता है।

इस घरेलू टूर्नामेंट में भी लागू किया गया था ये नियम

सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी इंपैक्ट प्लेयर का ये रूल लागू किया गया था। ये IPL के ट्रायल के रूप में किया गया था। इस नियम पर पॉजिटिव रिस्पांस मिलने के बाद ही इसे IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी लागू किया जा रहा है।

 

Exit mobile version