IND VS AUS 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन खास है। आज गुजरात के अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वंडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इसको लेकर लोगों के अंदर खूब उत्साह देखने को मिल रहा है और भारी संख्या में लोग अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय (SVPI) एयरपोर्ट ने बीती रात एक एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत एरपोर्ट अथॉरिटि ने बताया है कि आज फाइनल मुकाबले से पहले अहमदाबाद में भारतीय वायुसेना का एयर शो होगा जिसके कारण दोपहर 1:25 से 2:10 तक एयरस्पेस बंद रखा जाएगा। इस क्रम में यात्रियों से कहा गया है कि वे यात्रा संबंधी औपचारिकताओं और सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के लिए तय समय से पहले ही घरों से निकल लें जिससे की उनकी यात्रा में किसी तरह की बाधा ना पहुंचे।
भारतीय वायुसेना का एयर शो
गुजरात के अहमदाबाद में आज भारत और अस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट की तरफ से भी लोगों को इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर दी गई है। एयरपोर्ट की ओर से कहा गया है कि फाइनल मुकाबले के कारण शहर में ज्यादा ट्रैफिक होने की संभावना है। ऐसे में सभी यात्री औपचारिकताओं और सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के लिए ततय समय से पहले ही घरों से निकल लें जिससे की उनकी यात्रा प्रभावित ना हो सके। एयरपोर्ट की ओर से भी बताया गया है कि 17 और 19 नवंबर को 13:25 से 14:10 तक (45 मिनट तक) एयरस्पेस भारतीय वायु सेना के एयर शो के कारण बंद रहेगा।
अहमदाबाद में उमड़ेगा लोगों का हुजूम
भारत और अस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्व कप फाइनल मुकाबले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में लाखों लोगों के आने के आसार हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि फाइनल मुकाबले से पहले यहां लोगों की हुजूम उमड़ेगा और फाइनल मुकाबले का साक्ष्य बनेगा। खबर है कि पीएम मोदी भी इस क्रिकेट मैच को देखने पहुंचने वाले हैं जिससे लोगों के अंदर एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।