Home स्पोर्ट्स IND vs AUS: 26 साल के इस युवा गेंदबाज ने निकाली टीम...

IND vs AUS: 26 साल के इस युवा गेंदबाज ने निकाली टीम इंडिया के बल्लेबाजों की हवा, 16 रन देकर झटके 5 विकेट

0
IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आज तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के मैदान पर खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है और ऑस्ट्रेलिया टीम ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। लेकिन इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में युवा स्पिनर Matthew Kuhnemann गेंदबाज ने पहुंचाया है। 26 साल के इस गेंदबाज ने पहली पारी में पांच विकेट झटक टीम इंडिया को 109 रनों पर समेट दिया।

Matthew Kuhnemann ने झटके 5 विकेट

ऑस्ट्रेलिया टीम इस सीरीज में पहली बार भारत के सामने मजबूत दिखाई दे रही है यह सब Matthew Kuhnemann के वजह से मुमकिन हुआ है। क्योंकि, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला टीम इंडिया के लिए तबतक सही लग रहा था जबतक Kuhnemann गेंदबाजी करने नहीं आए थे। वह गेंदबाजी करने जैसे ही आए उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर टीम इंडिया को पहला झटका दिया। इसके बाद उन्होंने गिल, अय्यर, अश्विन और उमेश यादव को आउट किया।

Also Read: IND VS AUS: इंदौर टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त, कंगारू टीम ने बनाई मैच पर अपनी मजबूत पकड़

पहले दिन का खेल समाप्त

चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के मैदान पर खेला जा रहा है और इस टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो चूका है। इस मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 109 रन ही बना पाई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 156 रन 4 विकेट के नुकसान पर बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने आज शानदार पारी खेलते हुए 60 रन बनाकर आउट हुए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन।

Also Read: IND VS AUS: टप्पा खाकर तेजी से अंदर घुसी RAVINDRA JADEJA की जादुई गेंद, स्टंप उखाड़ चलता किया LABUSCHAGNE को, देखें VIDEO

Exit mobile version