IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज का दूसरा (IND vs AUS 2nd ODI) मैच डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 117 रन ही बना पाई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 11 ओवर में ही लक्ष्य को पा लिया और 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
भारत की सबसे बड़ी हार
भारत द्वारा दिए गए 118 रनों के लक्ष्य का पीछा बहुत ही आसानी से कर लिया। भारत द्वारा दिए गए 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 11 ओवर में ही 10 विकेट से मैच जीत लिया। दरअसल, कंगारू टीम ने मात्र 11 ओवर में मैच जीत लिया। इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने 234 गेंद पहले ही मैच जीत लिया। इससे पहले टीम इंडिया ने कीवी टीम ने 212 गेंद पहले साल 2019 में हराया था।
मिचेल स्टार्क ने झटके 5 विकेट
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने शानदार गेंदबाजी की। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। स्टार्क ने मात्र 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
मैच का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 117 रन ही बना पाई। टीम इंडिया मात्र 26 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए उन्होंने 35 गेंदों में 31 रन बनाए। उनके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने अंत में 29 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने मात्र 11 ओवर में ही मैच अपने नाम किया। कंगारू टीम की तरफ से मिचेल मार्श ने 66 और ट्रेविस हेड ने 51 रनों की पारी खेली।
Also Read: Uthappa on MS Dhoni: उथप्पा ने किया अजीबोगरीब खुलासा- ‘धोनी बिना चिकन के बटर चिकन खाते हैं’