IND Vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रिलियां के बीच शुरू हुए Border Gavaskar Trophy के दूसरे टेस्ट में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि दूसरी इंनिंग में भारतीय टीम के बल्लेबाज 175 रन ही बना सकें और आस्ट्रेलियां टीम को महज 19 रनों का ही लक्ष्य दिया था। जिसे कंगारू टीम ने आसानी से पूरा कर लिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी हो गई है। मालूम हो कि अगले साल टेस्ट आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप होनी है। माना जा रहा था कि अगर भारत 5-0 से यह सीरीज जीत लेती है तो वह टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज हो जाती, जिसका फायदा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप भारतीय टीम को मिलता। हालांकि ऐसा हो नहीं सकता और ऑस्ट्रेलियां ने पॉाइंट्स टेबल में भारत को नीचे धकेल दिया है।
IND Vs AUS 2nd Test के बाद पॉाइंट्स टेबल में इस पायदान पर खिसकी टीम इंडिया
भारत की हार के बाद अब पॉाइंट्स टेबल में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। बता दें कि ऑस्ट्रेलियां इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया को पछार पॉाइंट्स में नंबर 1 पर काबिज हो गई है। वहीं साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। अगर टीम इंडिया की बात करें तो वह खिसकर 3 पायदान पर पहुंच गई है। जो भारत टीम और उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर है। माना जा रहा है कि इसका असर आगामी आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भी देखने को मिल सकता है।
दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश
आपको बताते चले कि पहली और दूसरी इंनिंग में भारतीय बल्लेबाज ने काफी निराश किया। पहली इंनिंग में भारतीय टीम 10 विकेट खोकर महज 180 रन ही बना सकी। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को 337 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 19 रनों का एक बेहद छोटा टार्गेट आस्ट्रेलिया तो दिया था। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज महज 175 रन ही बना सकें, 1 मैच को छोड़ दे तो भारतीय टीम टेस्ट मैच में लगातार फ्लॉप हो रही है।