IND Vs AUS 2nd Test: पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के उपर हार का खतरा मंडरा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि IND Vs AUS 2nd Test मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम 5 विकेट खोकर महज 128 रन ही बना पाई है। इसका अलावा टीम पर अभी फॉलोऑन का भी खतरा बरकरार है। हालांकि तीसरे दिन की शुरूआत ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी करेंगे। वहीं अब Rohit Sharma की कप्तानी को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।
IND Vs AUS 2nd Test में Rohit Sharma की कप्तानी पर उठे सवाल
गौरतलब है कि हाल ही में हुए न्यूजीलैंड ओर भारत के बीच टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने इंडिया को काफी अच्छे अंतरों से हराया था। वहीं एक बार फिर IND Vs AUS 2nd Test में भारतीय क्रिकेट हार की कगार पर है, क्योंकि 5 विकेट खोकर भारतीय क्रिकेट टीम महज 128 रन ही बना पाई है। साथ ही अभी भारत को अभी फॉलोऑन उतराने के लिए और 29 रनों की जरूरत है। गौरतलब है कि टेस्ट में लगातार मिल रही हार के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी सवालों के घेरे में आ गई है। क्योंकि लगातार टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को हार का मुंह देखने को मिल रहा है। हालांकि अब देखना होगा कि क्या भारत टीम यहां से मैच जीतती है या फिर यह मैच गवां देती है।
भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर फैंस हुए दुखी
गौरतलब है कि ओपनर से लेकर मीडिल ऑर्डर तक सभी बल्लेबाज दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते हुए नजर आए। रोहित शर्मा महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो वहीं विराट कोहली महज 11 रन ही बना सकें। अगर केएल राहुल की बात करें तो वह 10 गेंद खेलकर महज 7 रन ही बना सकें। इसकी बदौलत भारत ने सेकेंड इनिंग में 5 विकेट पर 128 रन ही बनाया। हालांकि अभी भी नितीश कुमार रेड्डी और ऋषभ पंत क्रिज पर जमे हुए है। वहीं अब देखने होगा कि क्या तीसरे तीन इंडिया के खिलाड़ी कुछ जादू दिखाते है या फिर पवेलियन लौट जाते है।