IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला जा रहा है। दिल्ली मैदान पर मैच दौरान ऐसी भी घटना घटी जिसे देख आप को यकीन नहीं होगा। लेकिन इस दौरान इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पहले अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया उसके बाद उन्होंने अरुण जेटली मैदान पर अपनी एक हरकत पर सभी भारतीय फैंस जीत लिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और हर तरफ शमी तारीफ हो रही है।
मोहम्मद शमी ने जीता सबका दिल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खेला जा रहा है और इस दौरान एक प्रशंसक भारतीय खिलाड़ियों से मिलने मैदान के अंदर घुस जाता है और उसे सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया। जिसके बाद उस फैन को सुरक्षाकर्मियों ने बहुत ही बेरहमी तरीके से मैदान से बाहर ले जा रहे थे। तभी बाउंड्री लाइन पर खड़े शमी आते हैं और उस सुरक्षाकर्मियों से बोलते हैं की उसे आराम से ले जाओ और मारो मत। जिसके बाद उस फैन को मैदान से बहार लेकर जाया जाता है। शमी के इस हरकत पर दिल्ली मैदान में मैच देख रहे सभी फैंस खुश हो जाते हैं और उनकी तारीफ करते हैं।
Also Read: Asia Cup 2023: BCCI के आगे झुकी PCB, एशिया कप की मेजबानी को लेकर आया बड़ा अपडेट, जरूर पढ़ें
यहां देखें वीडियो:
दूसरे मैच का लाइव स्कोर
दिल्ली के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार तीन विकेट खोकर बैकफुट पर चली गई। लंच के बाद बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम को शमी ने एक और झटका ट्रेविस हेड के रूप में दिया। वहीं अभी तीसरे सत्र का खेल खेला जा रहा है और खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया टीम ने अबतक 226 रन 6 विकेट के नुकसान पर बना ली है। कंगारू टीम की तरफ से अभी क्रीज पर पीटर हैंड्सकॉम्ब (53) और कप्तान पैट कम्मिंस (33) रन बनाकर खेल रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (wk), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।