Home स्पोर्ट्स IND vs AUS: Allan Border ने चुनी दूसरे टेस्ट मैच के लिए...

IND vs AUS: Allan Border ने चुनी दूसरे टेस्ट मैच के लिए कंगारू टीम की धाकड़ प्लेइंग 11, बोले – ‘सफल फॉर्मूले के साथ मिलेगी जीत’

0
IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला जाएगा। पहले मैच में मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को सीरीज में वापसी करनी है तो हर हाल में दूसरे मैच में जीत हासिल करनी पड़ेगी। वहीं, इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर (Allan Border) ने अपनी प्लेइंग 11 चुनी है और बताया की इस प्लेइंग 11 के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में वापसी कर सकती है और दिल्ली के मैदान पर भारतीय टीम को हरा सकती है।

एलन बॉर्डर ने बताया इस प्लान से मैदान में उतरो

पहले टेस्ट में मिली पारी और 132 रनों से हार के बाद एलन बॉर्डर ने फॉक्स क्रिकेट पर बात करते हुए कहा कि, ‘ युवा टॉड मर्फी को शाबाशी दी और इस गेंदबाज को दूसरे मैच में बाहर करने को कहा, मुझे पता है कि विकेट टर्न लेने वाला है, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे सफल होने का फॉर्मूला तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर है। वहीं, उन्होंने ट्रैविस हेड बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘उसे पहले टेस्ट मैच में न खिलाना एक बेकार निर्णय था और इसमें कोई संदेह नहीं है, मुझे लगता है कि कप्तान ने चयन वास्तव में गलत किया।’

Also Read: इस भारतीय स्टार खिलाड़ी पर हुआ जानलेवा हमला, पुलिस ने की 8 लोगों पर FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

एलन बॉर्डर की प्लेइंग 11: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन (यदि फिट हैं), एलेक्स केरी, पैट कमिंस, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड (यदि फिट हैं)

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर।

Also Read: PSL 2023: लाइव मैच में आग बबूला हुए Mohammad Amir, कप्तान Babar Azam की तरफ गुस्से में फेंकी गेंद, देखें चौंकाने वाला Video

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version