IND vs AUS: टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के लिए नागपुर पहुंच चुके हैं। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सवाल खड़े हो गए हैं जिसपर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिकिर्या सामने आ रही है। वायरल वीडियो में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के अलावा कुछ ऐसे भी लोग रहे हैं जिन्होंने टीका लगाने से इनकार कर दिया है।
इन लोगों ने नहीं लगवाया टीका
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज में चार मैच खेले जाएंगे। वहीं, पहला मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा। लेकिन इस बीच सीरीज से पहले ही एक विवाद खड़ा हो गया है। जिसमें टीम इंडिया के दो खिलाड़ी और दो स्टाफ ने टीका लगाने से इनकार कर दिया। दरअसल, टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का स्वागत जब नागपुर के होटल में किया जा रहा था उस दौरान सभी के स्वागत में टीका लगाया जा रहा था। लेकिन उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज ने टीका लगाने से इनकार कर दिया। लेकिन उनके अलावा टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर के अलावा एक स्टाफ ने भी टीका लगवाने से मना कर दिया।
यहां देखें वीडियो:
ट्विटर पर अलग-अलग आई प्रतिकिर्या
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर के अलग -अलग प्रतिकिर्या सामने आने लगी। एक यूजर ने लिखा कि, ‘कुल 11 लोग दरवाजे से निकले उनमें से 7 ने तिलक लगवाया और 4 ने नहीं। सिराज, उमरान, विक्रम राठौर और एक सपोर्ट स्टाफ ने नहीं लगवाया। मगर भक्तों को दिखाई सिर्फ़ सिराज और उमरान ही दिए।’ उसके बाद एक यूजर ने लिखा कि, ‘मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक टीका नहीं लगवाते हैं क्योंकि वे उस स्तर पर पहुंचने के बाद भी अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं।’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।