Home स्पोर्ट्स IND vs AUS: नागपुर पिच क्यूरेटर की इस हरकत पर भड़के ऑस्ट्रेलियाई...

IND vs AUS: नागपुर पिच क्यूरेटर की इस हरकत पर भड़के ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी इयान हीली बोले – ‘गला घोंटने वाला काम है’

0
IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच चार टेस्ट मैचों सीरीज का पहला मैच नागपुर के मैदान पर खेला गया था। इस मुकाबले में कंगारू टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा और भारतीय टीम ने इस मैच में पारी और 132 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं, अब मैच में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान हीली (Ian Healy) ने नागपुर पिच क्यूरेटर के हरकत पर बड़ा बयान देते हुए बड़ी बात कही है और इसे शर्मनाक हरकत बताया है।

इयान हीली ने दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व खिलाड़ी इयान हीली ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, ‘यह वास्तव में शर्मनाक है कि नागपुर के उस विकेट पर कुछ अभ्यास सत्र आयोजित करने की हमारी योजना विफल हो गई। उन्होंने आगे कहा कि, ‘यह अच्छा नहीं है, यह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है। आईसीसी को यहां दखल देने की जरूरत है। “जब अभ्यास के लिए अनुरोध किया गया था तो उनके लिए विकेट पर बिना सोचे-समझे पानी डालना भयानक था और इसमें सुधार करना होगा।”

Also Read: WPL Auction 2023: RCB की टीम ने सबसे खूबसूरत खिलाड़ी पर बरसाया पैसा, हॉटनेस में बॉलीवुड हिरोइन्स हैं पीछे, देखें दिलकश फोटोज

क्या था मामला?

दरअसल, पहले टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी तैयारी के लिए नागपुर के पिच पर प्रैक्टिस करना चाहती थी और मैच से पहले स्पिन ट्रैक पर जमकर अभ्यास कर मैच में उतरना चाहती थी। लेकिन कंगारू टीम के अभ्यास सत्र से पहले नागपुर के पिच क्यूरेटर ने पिच पर पानी डाल दिया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम प्रैक्टिस नहीं कर पाई और जब कंगारू टीम मैदान में मैच खेलने उतरी तो टीम को बल्लेबाजी करने में परेशानी हुई और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

17 फरवरी को खेला जाएगा दूसरा मैच

पहले मैच में शानदार जीत के बाद अब दोनों ही टीमें दूसरे मैच के लिए तैयार हैं और सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी को दिल्ली के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं, दिल्ली के मैदान पर टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन रहा है और टीम ने 1987 से दिल्ली के मैदान पर एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है।

Also Read: WPL Auction 2023: महिला खिलाड़ियों पर पैसों की हुई जमकर बारिश, जानें अब तक कितनी खिलाड़ी बनीं करोड़पति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version