IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 9 मार्च से खेला जाएगा। लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा झटका लगा और ऑस्ट्रेलिया टीम के नियमित कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कम्मिंस चौथे (Pat Cummins) टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। वहीं, दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए कंगारू टीम का पहले ही एलान हो चूका है। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बुरी खबर है और तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) चोटिल हो गए हैं।
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) करेंगे कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कम्मिंस पहले दो टेस्ट मैच खेलने के बाद अपने देश लौट गए थे। क्योंकि, उनके परिवार में कोई मेंबर बीमार चल रहा है जिसकी वजह से उन्हें बीच में ही सीरीज को छोड़कर जाना पड़ा। उम्मीद जताई जा रही थी कि कम्मिंस तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे और मैच खेलेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और तीसरे मैच में स्टीव स्मिथ ने कप्तानी की और कंगारू टीम ने भारत को 9 विकेट से हराया था। वहीं, खबर अब सामने आ रही है कि कम्मिंस चौथे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं और ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान स्मिथ के हाथों में रहेगी।
Also Read: RCB VS DC WPL 2023: 4 ओवर 29 रन और 5 विकेट, विमेंस लीग में दिखा इस US की तेज गेंदबाज का जलवा, देखें VIDEO
पैट कम्मिंस करेंगे ओडीआई सीरीज में वापसी
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान अब भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में वापसी करेंगे और ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी भी करेंगे। वहीं, ओडीआई सीरीज में चुने गए तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन क्लब का मैच खेलते वक्त चोटिल हो गए हैं और पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं। टीम में उनकी जगह तेज गेंदबाज नाथन एलिस को शामिल किया गया।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम
एकदिवसीय सीरीज के लिए कंगारू टीम: पैट कमिंस (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।