IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की समाप्ति हो चुकी है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 के मार्जिन से हरा दिया। आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया और ये ड्रॉ पर समाप्त हुआ। तीसरे मैच की पिच को लेकर मैच रेफरी ने शिकायत की थी। मैच रेफरी ने पिच को खराब करार दिया था। अब इसको लेकर BCCI ने ऐतराज़ जताया है। होल्कर स्टेडियम की पिच को खराब रेटिंग दिया गया है। उस मुकाबले में मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड थे।
होलकर स्टेडियम के पिच को मिले 3 डिमेरिट अंक, ये है नियम
होलकर स्टेडियम के तीसरे टेस्ट मैच में खराब पिच के कारण ICC ने 3 डिमेरिट पॉइंट्स दे दिया था। अब ये तीन डिमेरिट पॉइंट्स 5 वर्षों के लिए मान्य रहेगा। डिमेरिट पॉइंट्स का असर काफी खराब पड़ता है। ICC द्वारा बनाए गए नियमों के हिसाब से यदि किसी स्टेडियम के पिच को ICC पांच डिमेरिट पॉइंट दे देता है तो उस स्टेडियम में अगले एक साल तक किसी प्रकार का कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला जा सकता है।
ICC को अपने फैसले पर करना चाहिए विचार- BCCI
डिमेरिट पॉइंट्स के नियमों को समझने के बाद कहा जा सकता है कि BCCI ने ICC के फैसले को रिव्यू करने का बिल्कुल सही निर्णय लिया है। इसका कारण यह है कि रिव्यू किये जाने के बाद ICC अपना फैसला बदल भी सकता है। अगर पांच साल के टाइम पीरियड में होल्कर स्टेडियम को और दो डिमेरिट पॉइंट्स भी मिलते हैं तो BCCI द्वारा संचालित किये जाने वाले एक ग्राउंड पर एक साल तक कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं हो सकेगा। BCCI के सुझाव के बाद ICC ने दो मेंबर्स का एक पैनल बनाया है जो इस मामले में जांच करेंगे।