Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सIND vs AUS: इंदौर पिच मामले में BCCI का एक्शन, ICC...

IND vs AUS: इंदौर पिच मामले में BCCI का एक्शन, ICC से कही ये बात

Date:

Related stories

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की समाप्ति हो चुकी है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 के मार्जिन से हरा दिया। आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया और ये ड्रॉ पर समाप्त हुआ। तीसरे मैच की पिच को लेकर मैच रेफरी ने शिकायत की थी। मैच रेफरी ने पिच को खराब करार दिया था। अब इसको लेकर BCCI ने ऐतराज़ जताया है। होल्कर स्टेडियम की पिच को खराब रेटिंग दिया गया है। उस मुकाबले में मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड थे।

होलकर स्टेडियम के पिच को मिले 3 डिमेरिट अंक, ये है नियम

होलकर स्टेडियम के तीसरे टेस्ट मैच में खराब पिच के कारण ICC ने 3 डिमेरिट पॉइंट्स दे दिया था। अब ये तीन डिमेरिट पॉइंट्स 5 वर्षों के लिए मान्य रहेगा। डिमेरिट पॉइंट्स का असर काफी खराब पड़ता है। ICC द्वारा बनाए गए नियमों के हिसाब से यदि किसी स्टेडियम के पिच को ICC पांच डिमेरिट पॉइंट दे देता है तो उस स्टेडियम में अगले एक साल तक किसी प्रकार का कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला जा सकता है।

Also Read: RCB VS DC WPL 2023: बुलेट की रफ्तार से जा रही गेंद को हवा में उड़कर SHIKHA PANDEY ने लपका, देखें हैरान करने वाला VIDEO

ICC को अपने फैसले पर करना चाहिए विचार- BCCI

डिमेरिट पॉइंट्स के नियमों को समझने के बाद कहा जा सकता है कि BCCI ने ICC के फैसले को रिव्यू करने का बिल्कुल सही निर्णय लिया है। इसका कारण यह है कि रिव्यू किये जाने के बाद ICC अपना फैसला बदल भी सकता है। अगर पांच साल के टाइम पीरियड में होल्कर स्टेडियम को और दो डिमेरिट पॉइंट्स भी मिलते हैं तो BCCI द्वारा संचालित किये जाने वाले एक ग्राउंड पर एक साल तक कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं हो सकेगा। BCCI के सुझाव के बाद ICC ने दो मेंबर्स का एक पैनल बनाया है जो इस मामले में जांच करेंगे।

Sriya Sri
Sriya Srihttps://www.dnpindiahindi.in/
मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Latest stories