IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कुछ बड़े बयान देते हुए नजर आए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से खेला जाएगा और भारतीय टीम की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप दोनों पर रहेगी। लेकिन मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को उपकप्तानी से हटाए जाने पर कुछ बड़े बयान दिए हैं।
रोहित ने क्या कहा राहुल को लेकर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल थे। लेकिन खराब फॉर्म से गुजर रहे राहुल को अगले दो टेस्ट मैच के लिए बतौर प्लेयर टीम में शामिल किया गया। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल को उपकप्तानी से हटाए जाने सवाल पर उन्होंने कहा कि, “टीम के सभी 17 खिलाड़ियों के पास मौका है। टीम उन्हें वापस करेगी जो प्रतिभाशाली हैं। उप-कप्तानी छीनने का मतलब कुछ भी बड़ा नहीं है। उन्हें उप-कप्तान बनाया गया था क्योंकि शायद उस समय अधिक अनुभवी खिलाड़ी नहीं थे। यह कोई बड़ी बात नहीं है।”
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारतीय टीम: भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, शुभमन गिल, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल।
ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनेशॉ, मिचेल स्टार्क, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैथ्यू कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।