IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज करते हुए चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने कंगारू टीम को पारी और 132 रनों से हराकर मैच को जीता। पहला टेस्ट मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गया और मैच में बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। वहीं, मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कप्तानी करना इतना आसान नहीं है और टीम को कैसे हैंडल करना पड़ता है इसके बारे में बात करते हुए देखा गया।
रोहित शर्मा का मजेदार वीडियो वायरल
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने मजेदार बात बताई। उन्हें बताया कि, ”सभी खिलाड़ी मेरे आस-पास रहते हैं। इन लोगों के हर दिन माइल्सस्टोन हो रहे हैं। किसी ने पांच विकेट ले लिया। किसी ने 20 बार ले लिया। कोई 250 विकेट हासिल कर लिया। किसी ने 450 ले लिया है। हर रोज कोई ना कोई माइल्स स्टोन पर पहुंच रहा है।’ वहीं उन्होंने आगे बात करते हुए बताया कि, ‘मैं इतना देखता नहीं हूं। ये लोग मुझे आकर बोलते हैं, मैं 250 के पास हूं मुझे बॉल दे। कोई 450 के पास हैं, मुझे बॉल दे यार। मेरा चार विकेट हो गया, पांचवां चाहिए वनडे में ऐसा सिराज ने किया। सिराज ने 22 में से 10 ओवर डाल दिये थे, क्योंकि उसे पांच विकेट चाहिए थे।’
यहां देखें वीडियो:
तीन गेंदबाजों ने किया काम तमाम
भारत में जब भी टेस्ट मैच खेला जाता है स्पिनरों का बोल बाला रहता है ,ऐसा ही कुछ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले मैच में भी देखने को मिला। क्योंकि, इस मैच में भारतीय टीम ने कुल 20 विकेट लिए। जिसमें से टीम इंडिया के स्पिनरों ने 16 विकेट हासिल किए। जिसमें से रविचंद्रन अश्विन ने 8 विकेट हासिल किए और रविंद्र जडेजा ने 7 विकेट चटकाए। वहीं, अक्षर पटेल ने 1 विकेट हासिल किया।
Also Read: BPL 2023: Mohammad Rizwan बने Superman, छलांग लगाकर एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच, देखें Video
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।