IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल आज नागपुर के मैदान पर खेला जा रहा है। दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों में से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार पारी खेली और वह 120 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय कप्तान को ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कम्मिंस (Pat Cummins) ने अपनी एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पैट कम्मिंस ने किया आउट
टीम इंडिया के तरफ से पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक लगाया। 120 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा दिन के तीसरे सत्र के पहले ओवर में आउट हुए। दरअसल, भारतीय पारी के 81 वें ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थे और तेज गेंदबाज पैट कम्मिंस इस ओवर में बेहतरीन लय में दिखे और इस ओवर में रोहित को झकाते हुए अपनी एक खतरनाक इन स्विंगर गेंद से मारा जिसके बाद स्टंप हवा में उड़ गया और भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा।
यहां देखें वीडियो:
भारतीय टीम ने बनाई पहली पारी में बढ़त
नागपुर के मैदान पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है और इसका उदाहरण ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को देखकर लगा। क्योंकि पूरी कंगारू टीम मात्र 177 रनों पर ही पहली पारी में सिमट गई। इसके बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी और भारतीय टीम ने अबतक 74 रनों की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया की तरफ से अभी क्रीज पर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल बल्लेबाजी कर रहे हैं। जडेजा ने अबतक 46 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया का खबर लिखे जाने तक स्कोर है 251/7 रन। टीम इंडिया के पास अभी भी 3 विकेट बचें हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (wk), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की टीम: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।