IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में एक बार फिर टॉस मेहमान टीम के पक्ष में गिरा और कप्तान पैट कम्मिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं, टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) आज अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं और मैदान पर उतरने से पहले उनको खास अंदाज में सभी खिलाड़ियों द्वारा स्वागत किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और सभी को यह वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है।
BCCI ने किया शेयर
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में आज चेतेश्वर पुजारा का उनके इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट करियर का 100वां मैच है। पुजारा जैसे ही मैदान पर उतरने गए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम के सभी खिलाड़ियों ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसे देख पुजारा के चेहरे पर काफी खुशी थी। इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ी उनसे हाथ मिलाते हैं और मैदान पर उतरते हैं। इस वीडियो को BCCI ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें कैप्शन में लिखा कि, ‘गार्ड ऑफ ऑनर और गर्मजोशी से स्वागत चेतेश्वर पुजारा का उनके100वें टेस्ट पर।’
यहां देखें वीडियो:
13वें खिलाड़ी बने पुजारा
भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में 100 यह उससे ज्यादा मैच खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए हैं। पुजारा को आज दिल्ली के मैदान पर 100वें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन्हें स्पेशल कैप दी। वहीं, पुजारा की बात करें तो अबतक उन्होंने 99 टेस्ट मैचों में 7021 रन बनाए हैं। जिसमें 19 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।