IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दो मुकाबले खेले गए हैं और टीम इंडिया ने दोनों ही मुकाबले जीत कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। वहीं, इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम अपने चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है और अब कंगारू टीम को एक और बड़ा झटका लग गया है। ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कम्मिंस (Pat Cummins) दिल्ली टेस्ट के बाद अपने देश रवाना हो गए हैं। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को एक और बड़ा झटका लगा है।
पैट कम्मिंस हुए अपने देश रवाना
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कम्मिंस चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दो मैच खेलने के बाद वह अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। पैट कम्मिंस तीसरे मैच में खेलेंगे या नहीं अभी इसकी कोई जानकारी नहीं आई है। लेकिन मीडिया कि माने तो उनका तीसरा मैच खेलना मुश्किल लग रहा है। कम्मिंस अपने देश इस लिए लौट गए हैं क्योंकि, कम्मिंस के परिवार में कोई बीमार है जिसेके वजह से उन्होंने सोमवार को सुबह ही ऑस्ट्रेलिया निकलना पड़ा। आप को यह भी बता दें कि, सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में अभी काफी समय है क्योंकि तीसरा मुकाबला 1 मार्च से 5 मार्च तक होल्कर मैदान पर खेला जाएगा।
टीम इंडिया ने सीरीज में बनाई बढ़त
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मुकाबले जीत कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है और अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी इंडिया में ही रहेगा। क्योंकि पिछली बार खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी भारतीय टीम ने ही जीता था। इस लिए अगर कंगारू टीम को बचे दोनों मैच जीत भी लेती है तो यह ट्रॉफी भारत में ही रहेगा।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मैथ्यू कुहेनमैन, नाथन लियोन, जॉश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।