IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के मैदान पर खेला गया। इस मैच में पांचवे दिन तक कोई नतीजा नहीं निकल सका और मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। हालांकि, टीम इंडिया ने फिर भी सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। अहमदाबाद के मैदान पर दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे और जब पांचवे दिन ऐसा लगा की यहां से मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सकता है तब दोनों कप्तानों ने बात चित करके मैच को ड्रा घोषित कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी
9 मार्च को शुरू हुए इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 180 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा कैमरन ग्रीन ने भी 114 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे। जबकि पहली पारी में 91 रनों से बिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने पांचवे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए 175/ रन बनाए। कंगारू टीम की तरफ से दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने 90 रनों की शानदार पारी खेली।
Runs galore here in Ahmedabad with the final Test resulting in a Draw!
A series to remember for both teams 👍👍#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/f0auEbsMP4
— BCCI (@BCCI) March 13, 2023
विराट कोहली ने जड़ा बेहतरीन शतक
ऑस्ट्रेलिया टीम के द्वारा बनाए गए पहली पारी में 480 रनों के जवाब में भारतीय टीम की तरफ से पहले सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल ने शानदार 128 रनों की पारी खेली। इसके बाद भारत के दो विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम इंडिया के ऊपर हार का खतरा था। लेकिन रन मशीन विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की मानो कमर ही तोड़ दी और टेस्ट करियर का 28वां शतक लगाते हुए 186 रनों की शानदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम को हार से बचाया। इस बेहतरीन पारी के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। वहीं, इस सीरीज में बल्ले और गेंद से धमाल मचाने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया।
WTC के फाइनल में पहुंचा भारत
भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर है। वहीं, पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया टीम है। जबकि तीसरे पायदान पर श्रीलंका टीम काबिज है। लेकिन श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला मैच जीतकर कीवी टीम ने भारतीय टीम को फाइनल में प्रवेश करा दी है। श्रीलंका और कीवी टीम के बीच बेहद ही एक रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें कीवी टीम ने 2 विकेट से मैच जीत कर श्रीलंका को फाइनल की रेस से बाहर कर दिया है।
Also Read: NZ VS SL: आपने शायद ही देखा होगा ऐसा मैच, अंतिम गेंद पर कीवी टीम ने मार ली बाजी, देखें VIDEO