IND vs AUS: भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्राफी (BGT-2025) में अस्ट्रेलिया को मात देने का कारनामा कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम इस उपलब्धि के साथ ही ICC WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) में पहले स्थान पर काबिज हो गई है। भारतीय टीम का अस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) पहला टेस्ट मैच जीतना और ICC WTC में टॉप पर काबिज होना क्या इतना आसान था? टीम इंडिया की जीत में विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और अन्य किन खिलाड़ियों की भूमिका रही है? वो कौन से ऐसे खास मोमेंट रहे जिनके सहारे इंडियन क्रिकेट टीम ने अस्ट्रेलिया में किला फतह किया? इस लेख के माध्यम से हम आपको इस तमाम सवालों का जवाब देंगे।
IND vs AUS 1st Test मुकाबले में भारत की शानदार जीत!
भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्राफी में अस्ट्रेलिया (IND Vs AUS) को पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में करारी मात दी है। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मुकाबले में अस्ट्रेलिया को 295 रनों के बड़े अंतर से हराया है। भारतीय टीम को मिली इस जीत में कई खिलाड़ियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इसमें विराट कोहली (Virat Kohli) की शतकीय पारी का अहम योगदान रहा।
विराट कोहली ने पर्थ में ऐतिहासिक पारी खेलते हुए नाबाद सेंचुरी जड़ कर इतिहास रचा है। वहीं यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भी सधी बल्लेबाजी करते हुए धाकड़ पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। अस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया ICC WTC की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है।
इन 5 खास मोमेंट के सहारे ICC WTC में टॉप पर पहुंची India
भारत को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की रैंकिंग में पहुंचाने में कुछ खास पारियों की अहम भूमिका रही। इसमें यशस्वी जायसवाल की 167 रनों की पारी अहम है। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की पारी के सहारे भारतीय टीम दूसरी पारी में 487 के विशाल स्कोर तक पहुंच सकी। यशस्वी जायसवाल के लिए ये शतकीय पारी इस लिहाज से भी खास है क्योंकि उन्होंने अस्ट्रेलिया में खेले गए अपने पहले मुकाबले में ही दमदार प्रदर्शन किया है।
यशस्वी जायसवाल के अलावा बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी पर्थ में क्लासिकल बैटिंग का परिचय दिया। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली। शीर्ष में विराट कोहली द्वारा खेली गई इस शतकीय पारी की मदद से टीम इंडिया 487 के स्कोर तक पहुंच सकी और मुकाबले में जीत दर्ज कर ICC WTC रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने में कामयाब रही।
केएल राहुल (KL Rahul) की अर्धशतकीय पारी भी भारत के लिए खास रही। बॉर्डर गावस्कर ट्राफी (BGT) के पहले मुकाबले में केएल राहुल ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 77 रन जड़ दिए। केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ 201 रनों को साझेदारी भी की। ओपनिंग बल्लेबाजों की दमदार साझेदारी के बदौलत ही टीम इंडिया 487 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी है।
बल्लेबाजी के अलावा टीम इंडिया ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। अस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 3 विकेट झटक लिए। बुमराज के अलावा मोहम्मद शमी ने रफ्तार का कहर बरपाते हुए दूसरी पारी में 3 अस्ट्रेलियाई बैटर्स को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं वाशिंगटन सुंदर को 2 और हर्षित राणा, नितिश रेडी को क्रमश: 1-1 विकेट मिले हैं। ऐसे में गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन ने भी भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।