IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लग गया था जब नवंबर 2022 में कंगारू टीम के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का एक पार्टी में पैर टूट गया था। जिसके चलते वह क्रिकेट से तीन से चार महीने के लिए बाहर हो गए हैं। इस बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज शुरू होने से पहले ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के दौरे पर नहीं आ पाने से बहुत ही दुःखी हैं और उन्होंने इस सीरीज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
ग्लेन मैक्सवेल ने जाहिर किया अपना दर्द
भारत दौरे से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने बिग बैश लीग (BBL 2023) के दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, मुझे शायद अपने पूरे जीवन के लिए ये बात परेशान करने वाली है। अपने साथियों को खेलते हुए देखने का मौका मिलना अच्छा है, खासकर भारत में खेलते देखना। मुझे लगता है कि उन्हें टीम मिल गई है जो शायद उतनी ही अच्छी है जितनी मैंने भारत में देखी है क्योंकि मैं वहां टेस्ट देख रहा हूं।’
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट मैच का कार्यक्रम
- पहला टेस्ट 9 से 13 फरवरी, वीसीए स्टेडियम, नागपुर
- दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
- तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च, एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला
- चौथा टेस्ट 9 से 13 मार्च, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दोनों टीमें कुछ इस प्रकार है
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव। (यह टीम केवल दो टेस्ट मैचों के लिए है)
ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर।
Also Read: MMS VIRAL VIDEO के बाद पहली बार मैदान पर दिखे BABAR AZAM, नेट में जमकर बहाया पसीना, देखें वीडियो
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।