IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब अपने अंतिम दौर पर पहुंच चूका है और चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। अब तक इस सीरीज में तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और जिसमें टीम इंडिया ने दो मैचों में जीत हासिल की और एक मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत हासिल की थी। सीरीज का चौथा और आखिरी मैच 9 मार्च से खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए सबसे खुशी की बात यह है कि शानदार गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा।
उमेश यादव को दिया गया था मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे मैच में मोहम्मद शमी को आराम दिया गया था और उनकी जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को मौका दिया गया। तीसरे मुकाबले में उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी की थी और तीन विकेट झटके थे। लेकिन टीम इंडिया के लिए अहमदाबाद टेस्ट जीतना बहुत जरूरी है। क्योंकि टीम इंडिया को सीरीज जीतना है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो सीरीज के आखिरी मैच में जीत हासिल करनी पड़ेगी। इस लिए शानदर फॉर्म में चल रहे शमी को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा।
Also Read: MI VS GG WPL 2023: लीग के पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस ने मचाया धमाल, गुजरात को 143 रनों से हराया
सिराज को किया जा सकता है बाहर
भारतीय टीम चौथे मैच में तीन स्पिनरों के साथ उतरेगी यह बात तो तय है। वहीं, शमी की वापसी भी तय है। लेकिन शमी की वापसी होने से उमेश यादव और मोहम्मद सिराज दोनों में एक गेंदबाज को टीम से बाहर किया जा सकता है। क्योंकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेंगे और जून में होने वाले WTC के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ मैच खेलना चाहेंगे। आप को बता दें कि, कंगारू टीम भारत के खिलाफ तीसरा मैच जीतकर WTC के फाइनल में पहले ही जगह बना चुकी है।
Also Read: WPL 2023: MI VS GG के बीच होगा शानदार मुकाबला, जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11