IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होनी है। सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाना है। दोनों ही पहले वनडे मैच से पहले मुंबई पहुंच चुकी है और जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं। लेकिन मैच शुरू होने से पहले सबसे दिमाग में एक प्रश्न जरूर आ रहा होगा और वह है कि वानखेड़े की पिच पर गेंद का जलवा देखने को मिलेगा या बल्ले से जमकर रन बरसेंगे। तो आइए जानते हैं वानखेड़े की पिच के बारे में।
पहले मैच के लिए कैसी है वानखेड़े की पिच
तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। बात करें वानखेड़े पिच की तो मुंबई की वानखेड़े पिच लाल मिट्टी से बनी है। जिसमें शुरू के ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि हमें पहले वनडे मैच में एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा। क्योंकि, इस पिच पर वाइट बॉल से जमकर रन बरसते हैं। इसका मतलब साफ़ है जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। क्योंकि, बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज़्यादा फायदा मिलता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान) इशान किशन (wk), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर/मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा और सीन एबॉट।
ODI मैचों के भारतीय टीम
टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या (c), शुभमन गिल, इशान किशन (w), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक , जयदेव उनादकट।
ODI मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
कंगारू टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), मारनस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस।