Ind vs AUS: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभी फिलहाल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और निर्णायक मुकाबला चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर खबर लिखे जाने तक 270 रन है और उनके चार बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए हैं। अभी उस्मान ख्वाजा 116 के व्यक्तिगत स्कोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। क्रिस ग्रीन भी उनका शानदार तरीके से साथ दे रहे हैं। वे 69 के निजी स्कोर पर नाबाद हैं।
बल्लेबाज़ी के अनुकूल नज़र आ रही पिच
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की ये पिच अबतक के खेल में बल्लेबाज़ी के अनुकूल नज़र आई है। भारत के फिरकी गेंदबाज़ों को पिच से कोई विशेष मदद नहीं मिली है। विकेट लेने के लिए गेंदबाज़ों को काफी धैर्य रखना पड़ रहा है। अभी तक मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने एक विकेट और रविचंद्रन अश्विन ने भी एक बल्लेबाज़ को अपनी फिरकी के जाल में फसाया है। हालांकि ये बात बिल्कुल तय है कि जैसे- जैसे पिच दिन के साथ पुराना होता जाएगा वैसे-वैसे इसपर बैटिंग करना और भी कठिन होता जाएगा।
भारतीय टीम जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को करना चाहेगी ऑलआउट
आज फिलहाल चौथे टेस्ट मैच का दूसरा दिन चल रहा है। ऐसे में टीम इंडिया बिल्कुल भी नहीं चाहेगी कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ 400+ रन बनाए। क्योंकि ऐसा करने का मतलब होगा कि ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन भी अधिकांश समय तक बैटिंग करेगी और लगभग शाम को टीम इंडिया के बैटिंग की बारी आएगी। चौथे पारी में भी टीम इंडिया को भी बैटिंग करनी है। टार्गेट जितना ज़्यादा छोटा हो टीम इंडिया के लिए उतना ही अच्छा होगा। अब देखना ये है कि कितने देर में टीम इंडिया के गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को ऑलआउट करते हैं।