Home स्पोर्ट्स IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम...

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम ने अपने खिलाड़ियों का किया ऐलान, के एल राहुल को दी कप्तानी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच की सीरीज के लिए भारत ने अपने स्क्वायड का किया ऐलान, शुरुआती मैच में सीनियर्स को दिया आराम

0

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया ने किया खिलाड़ियों का ऐलान केएल राहुल बने कप्तान

वैसे तो हमारे देश में कई खेल है जिन्हें लोग पसंद करते हैं। लेकिन उनमें से सबसे ज्यादा लोकप्रिय कोई खेल है तो वह क्रिकेट है। क्रिकेट के दीवाने आपको हर जगह आसानी से मिल जाएंगे। क्रिकेट का छोटा मुकाबला हो या बड़ा इसका दीवाना भारत में हर एक व्यक्ति है।


क्रिकेट प्रेमियों के लिए ही आज की यह बड़ी खबर है जानकारी के लिए बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले अब भारतीय टीम के पास सिर्फ तीन ही वनडे के मुकाबले रह गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम 22 सितंबर को घरेलू सीरीज के लिए आज भारतीय दल की घोषणा की गई है, इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा के साथ सिलेक्शन कमेटी के हेड अजीत ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस करके टीम का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि शुरुआती दो वनडे के लिए कौन सी टीम चुनी गई है और उसमें किन सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है।

सेलेक्शन कमेटी के हेड ने बताया कि इस बार केएल राहुल को कप्तानी दी गई है। इसके साथ ही इस दौरान रविंद्र जडेजा उप कप्तान रहेंगे वहीं तीसरे वनडे में रोहित कप्तानी करते हुए नजर आएंगे इसके अलावा दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वनडे टीम में वापसी हो गई है जो लोग इनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनके लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है।

इस बार के मैच में स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी मौका दिया गया है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की यह आखिरी सीरीज है। जोकि दोनों देशों के बीच ड्रेस रिहर्सल के साथ होगी।

शुरूआती वनडे में सीनियर्स प्लेयर्स को मिला आरा


आराम देने की बात की जाए तो शुरुआती वनडे में सीनियर्स प्लेयर्स को आराम दिया गया है। जिनमें रोहित के अलावा विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल हैं यह सभी प्लेयर्स तीसरे वनडे में मैच खेलेंगे। वहीं ऋतुराज गायकवाड को तीसरे वनडे का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

मैच में श्रेयस अय्यर को हुई वापसी


इसके साथ ही खुशी की बात यह भी है कि मध्यक्रम में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी आगे की सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि अय्यर ने एशिया कप 2023 में सिर्फ दो मैचों में ही भाग लिया था। दरअसल ईयर अपनी शारीरिक जकड़न की वजह से मैच नहीं खेल पा रहे थे। लेकिन अब उन्होंने वापसी कर ली है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version