IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर मैदान पर खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन पहले बल्लेबाजी करने का फैसला खराब रहा और टीम के 10 विकेट 33.2 ओवर में ही गिर गए। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 22 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। टीम इंडिया पहली पारी में मात्र 109 रनों पर ही सिमट गई।
कोई बल्लेबाज नहीं चल सका
टीम इंडिया ने तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और वह निर्णय भारतीय टीम के लिए काफी खराब साबित हुआ और पूरी टीम मात्र 109 रनों पर ही सिमट गई। टीम इंडिया की तरफ से कोहली ने 22 शुबमन गिल ने 21 और उमेश यादव ने 17 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका। हालांकि, टीम इंडिया के पास मैच में वापसी करना अभी भी संभव है क्योंकि इंदौर के मैदान पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है क्योंकि स्पिन ट्रैक पर ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बल्लेबाजी करना आसान बात नहीं होगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन।