Tuesday, November 5, 2024
Homeस्पोर्ट्सIND vs AUS: तीसरे टेस्ट मैच से पहले कंगारू टीम को लगा...

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट मैच से पहले कंगारू टीम को लगा एक और झटका, बिना खेले ही अपने वतन लौटा यह धाकड़ खिलाड़ी

Date:

Related stories

अस्ट्रेलिया के खिलाफ Ishan Kishan की धाकड़ पारी, तोड़ा कैप्टन कूल माही और ऋषभ पंत का ये रिकॉर्ड

IND Vs Australia 2nd T20: भारत और अस्ट्रेलिया के बीच बीते दिन टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस कड़े मुकाबले ने भारत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कंगारु टीम को 44 रनों से हरा दिया।

WC फाइनल की हार से बौखलाए फैन्स, अस्ट्रेलियन खिलाड़ियों की पत्नियों को दीं खूब गालियां

World Cup 2023 Final: भारत और अस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर दिन रविवार को अहमदाबाद में खेला गया था। अस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर 6वीं बार खिताब अपने नाम किया।

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ट्रॉफी का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के मैदान पर खेला जाएगा। पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है और टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम की परेशानी और बढ़ती जा रही है। क्योंकि, तीसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के शानदार स्पिनर गेंदबाज एश्टन एगर (Ashton Agar) वापस ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं।

एश्टन एगर वापस लौटे ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया टीम को लगातार मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। कंगारू टीम के अब स्पिनर गेंदबाज एश्टन एगर भी ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अबतक इस सीरीज में एक भी मैच नहीं खेला था। एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया में काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए अपने वतन लौट गए हैं। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि वह एकदिवसीय सीरीज से पहले टीम में वापसी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम अब टेस्ट सीरीज जीत तो नहीं सकती लेकिन अभी सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म करने का मौका है लेकिन टीम में एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं और कोई परिवार में दिक्कत की वजह से ऑस्ट्रेलिया लौट गया है। जिसे देखते हुए लग रहा है भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर सकती है।

Also Read: WPL 2023: 2.6 करोड़ में बिकी Deepti Sharma को छोड़, 70 लाख वाली खिलाड़ी को UP Warriors की टीम ने बनाया कप्तान

6 खिलाड़ी लौटे ऑस्ट्रेलिया

भारत दौरे पर आई कंगारू टीम दो मैच के बाद ही उत्तल पुथल हो गई है। टीम के 6 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया वापस लौट चुके हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कम्मिंस भी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया लौटने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो उसमें पैट कम्मिंस के साथ डेविड वार्नर, एश्टन एगर, मैट रेनशॉ, जोश हेजलवुड और लांस मॉरिस कुल 6 खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि, कम्मिंस तीसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं अभी इसे लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है। अगर वह वापस नहीं लौटते हैं तो उपकप्तान स्टीव स्मिथ कंगारू टीम की कमान संभालेंगे।

भारत दौरे के लिए कंगारू टीम

ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर, एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब।

Also Read: Women’s T20 WC: सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भी भारतीय टीम को क्यों सता रहा हार का डर, फैंस का टूट सकता है दिल!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories