IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की शुरुआत 9 फरवरी से ही हो गई है। वहीं, पहले मैच में भारतीय टीम ने एक तरफा जीत हासिल करते हुए चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने एक पारी और 132 रनों से शानदार जीत हासिल की। वहीं, सीरीज का अब दूसरा मुकाबला दिल्ली के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि सीरीज का तीसरा मैच जो धर्मशाला के मैदान पर खेला जाना था अब उसे दूसरे मैदान पर शिफ्ट कर दिया गया है।
होलकर के मैदान पर खेला जाएगा मुकाबला
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला के मैदान पर 1 से 5 मार्च तक खेला जाना था। लेकिन अब BCCI ने बड़ा फैसला लिया है और तीसरे मुकाबले के लिए अब नया स्टेडियम चुना गया है। सीरीज का तीसरा मुकाबला होलकर स्टेडियम, इंदौर के मैदान पर खेला जाएगा। यहां पर अभी हाल ही में हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों की सीरीज का एक मैच खेला गया था और इस मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।
इस वजह से बदलना पड़ा मैदान
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत के मास्टरकार्ड ऑस्ट्रेलिया दौरे का तीसरा टेस्ट, जो मूल रूप से 1 से 5 मार्च तक एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला में होने वाला था, अब इंदौर के होल्कर स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है। धर्मशाला में इस समय कठोर सर्दी है और मैदान के आउटफ़ील्ड में पर्याप्त घास की मात्रा नहीं है और पूरी तरह से विकसित होने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होगी।
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा, 2022-23 – टेस्ट सीरीज
- दूसरा टेस्ट 17 – 21 फरवरी, दिल्ली
- तीसरा टेस्ट 1 – 5 मार्च, इंदौर
- चौथा टेस्ट 9 – 13 मार्च, अहमदाबाद
Also Read: BPL 2023: Mohammad Rizwan बने Superman, छलांग लगाकर एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच, देखें Video
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।