IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के हाथ से मैच फिसलता जा रहा है। कंगारू टीम ने मैच में अपनी पकड़ और मजबूत बना ली है। लेकिन इन सब के बीच तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में केएल राहुल (KL Rahul) को जगह नहीं दी गई थी और युवा बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) को मौका दिया गया था। लेकिन दोनों ही परियों में गिल फ्लॉप रहे हैं। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर केएल राहुल के फैन गिल (Shubman Gill troll on social media) को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।
शुबमन गिल हुए फ्लॉप
भारतीय टीम ने खराब फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल को तीसरे टेस्ट मैच में न खिलाने का फैसला किया और उनकी जगह शानदार फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाज शुबमन गिल को मौका दिया गया। लेकिन गिल भी मिले मौके को भुना नहीं पाए और पहली पारी में 21 रन और दूसरी पारी में 5 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी पारी में गिल ने बहुत ही खराब शॉट खेलकर आउट हुए। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया है।
यहां देखें रिएक्शन:
Shubman Gill in Test Matches played in India :
11 Innings
198 Runs
19.8 Average
2 50s
0 100s#ShubmanGill #INDvAUS pic.twitter.com/lX8ox9YCEx
— 12th Khiladi (@12th_khiladi) March 2, 2023
Peak Shubman Gill is worst than out of form KL Rahul. 🤧 #INDvsAUS pic.twitter.com/NvUVcyAR2X
— Kunal Yadav (@kunaalyaadav) March 2, 2023
KL Rahul Calling to #VenkateshPrasad to say HI to him 😅😅
#IndvsAus #ShubmanGill #INDvsAUSTest #KLRahul pic.twitter.com/md0iWApc5v
— Virat👑Rocky✨️ (@Virat_Rocky18) March 2, 2023
Akash Chopra making #VenkateshPrasad to Shubman Gill getting out#IndvsAus #INDvsAUSTest #pitch pic.twitter.com/I29zipOTiv
— 👑Che_ಕೃಷ್ಣ🇮🇳💛❤️ (@ChekrishnaCk) March 2, 2023
भारत में अच्छे नहीं है आकड़े
शुबमन गिल ने टी20 और एकदिवसीय मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन उनका प्रदर्शन टेस्ट मैचों में भारत सरजमीं पर बहुत खराब रहा है। गिल ने भारत में अबतक 11 टेस्ट पारियों में 19.8 की एवरेज से 198 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, केएल राहुल की बात करें तो राहुल ने अबतक भारत में 25 पारियों में 40.13 की एवरेज से 923 रन बनाए हैं। जिसमें 8 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है।