IND vs AUS: टीम इंडिया फिल्हाल ऐतिहासिक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से बढ़त बनाए हुए है। तीसरे मैच से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में वापसी करना शुरू किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन खेल ने रोमांचक मोड़ ले लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बना लिए थे। टीम इंडिया ने मुकाबले में काफी मजबूत वापसी की है। चौथे दिन लंच के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने आक्रामक रुख अख्तियार किया।
श्रीकर भरत ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों को चौंकाया
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने भरत के लिए हालात को मुश्किल बनाने के लिए लगातार शॉर्ट-बॉल डालने की योजना बनाया। लेकिन उनकी योजना विफल हो गई। भरत ने आक्रामक शैली में बैटिंग करते हुए दो शानदार छक्के जड़ दिये। भरत के शक्तिशाली शॉट्स ने भारतीय समर्थकों को काफी खुश कर दिया। भरत ने अपने छोटे और असरदार पारी से अपने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया।
ये भी पढ़ेंः Cricket Viral Video: जब Virat Kohli ने अपनी घातक गेंद से किया था Kevin Pietersen को आउट, देखें Video
ICYMI – @KonaBharat dispatched the short balls from Cameron Green into the stands.
Live – https://t.co/KjJudHvwii #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/FSAXCiCPNr
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
अपने पहले अर्धशतक से चुके श्रीकर भरत
श्रीकर भरत 44 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। सभी को उम्मीद थी कि आज भरत अपना मेडेन हाफ सेंचुरी कंप्लीट कर लेंगे। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका। नाथन लायन की गेंद के आगे श्रीकर भरत नहीं टिक सके और पवेलियन लौट गए। वे अपने पहले अर्धशतक से मात्र 6 रन दूर रह गए। श्रीकर भरत को आउट करने के साथ ही लायन के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई। वे भारतीय ज़मीन पर सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले विदेशी बॉलर बन गए है। उनके पास अब भारत में 55 टेस्ट विकेट है।