Ind vs Aus: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों (Ind vs Aus) की एक श्रृंखला का आयोजन किया गया है। इस बार इसका आयोजन भारत में ही किया गया है। पहले दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज़ में ऑस्ट्रेलिया को मात दे दिया। लेकिन तीसरे मैच में फिर से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार कमबैक किया। उस मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से नौ विकेटों से हार गई थी। अब चौथा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। ये मैच तेज़ी से ड्रॉ होने की तरफ बढ़ रहा है।
ड्रॉ होने के कगार पर मैच (Ind vs Aus)
अहमदाबाद टेस्ट के आखिरी दिन का पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। इस सेशन में कंगारुओं (Ind vs Aus) ने सिर्फ कुहमन का विकेट गंवाया। अभी ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन है। इस सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 70 रन बनाए हैं। हेड 45 और लाबुशेन 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग के लीग मैचों की समाप्ति, ऐसा रहा है सभी टीमों का सफर
बल्लेबाज़ों के लिए पिच है काफी मददगार
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच खेला जा रहा है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 480 रन जड़ दिये। इसके जवाब में दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने नौ विकेट खोकर ही 571 रन बना डाले। बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण बैटिंग करने नहीं आ सके वर्ना ये टोटल और भी ज़्यादा हो सकता था। अब तक मैच में चार शतक लग चुके हैं। दोनों ही टीमों से दो-दो बल्लेबाज़ों ने शतक जड़ा है। सभी को उम्मीद थी कि बीतते दिन के साथ पिच पर बैटिंग करना मुश्किल साबित होगा। लेकिन चौथे दिन की समाप्ति होने तक किसी भी बल्लेबाज़ को ज़्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा।