IND vs AUS ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। वहीं टेस्ट सीरीज के बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का एलान किया है। जिसमें तीन चोटिल खिलाड़ियों की मैच में वापसी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज (IND vs AUS ODI) का पहला मैच 17 मार्च से खेला जाना है।
तीन खिलाड़ियों की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया के एकदिवसीय टीम में तीन खिलाड़ियों की वापसी हुई है। जिसमें तीन महीने से चोटिल चल रहे ग्लेन मैक्सवेल की टीम में वापसी हुई है। वहीं, कंगारू टीम के बेहतरीन खिलाड़ी मिचेल मार्श की भी टीम में वापसी हुई है। टेस्ट सीरीज में चुने गए एश्टन अगर जो की वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं उनको भी एकदिवसीय सीरीज के लिए चुना गया है।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम (ODI Series)
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने।
ODI सीरीज का कार्यक्रम
पहला ODI मैच, 17 मार्च, मुंबई
दूसरा ODI मैच, 19 मार्च, विशाखापट्नम
तीसरा ODI मैच, 22 मार्च, चैन्नई
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।