IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर के मैदान पर खेला जा रहा है और आज दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। भारतीय टीम (Team India) ने दिन का खेल समाप्त होने तक 144 रनों की बढ़त बना ली है और टीम के पास अभी भी तीन विकेट शेष हैं। वहीं, क्रीज पर टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल नाबाद अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं।
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बोला हल्ला
ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 177 रन ही बना पाई और इसके जवाब में टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक 321/7 रन बना ली है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 144 रनों की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 120 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद टीम के दोनों ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर नाबाद हैं। इसके अलावा टीम इंडिया की तरफ से कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की निकली हवा
अपने घर में लगातार टेस्ट मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट टेबल पर पहले नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया टीम की पहले मैच में ही गेंदबाजी खराब निकली और टीम ने एक अच्छी पिच पर टीम इंडिया को ऑलआउट नहीं कर सकी। कंगारू टीम की तरफ से अपने डेब्यू मैच में ही शानदार गेंदबाजी करने वाले Todd Murphy का अलावा कोई गेंदबाज नहीं चल सका। Todd Murphy ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए उनके अलावा कोई और गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सका।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।