IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं, इस मैच में टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के पास इतिहास रचने का मौका है। अश्विन टीम इंडिया के मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं और वह अब एक और कीर्तिमान रचने से 1 विकेट दूर हैं।
अश्विन के पास है शानदार मौका
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए अबतक 88 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 166 पारियों में 449 विकेट झटके हैं। लेकिन अगर अश्विन पहले मैच में एक विकेट लेने में सफल होते हैं तो वह सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे जिसने सबसे तेज टेस्ट मैचों में 450 विकेट चटकाए हैं। टीम इंडिया के लिए पूर्व स्पिनर गेंदबाज अनिल कुंबले ने इससे पहले 450 विकेट 93 मैचों में लिए थे। वहीं, अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले भी गेंदबाज बन जाएंगे।
टेस्ट मैचों में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) 80 टेस्ट मैच
अनिल कुंबले (भारत) – 93 टेस्ट मैच
ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 100 टेस्ट मैच
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 101 टेस्ट मैच
नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 112 टेस्ट मैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव। (यह टीम केवल दो टेस्ट मैचों के लिए है)
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट मैच का कार्यक्रम
पहला टेस्ट 9 से 13 फरवरी, वीसीए स्टेडियम, नागपुर
दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च, एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला
चौथा टेस्ट 9 से 13 मार्च, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।