IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला जाएगा। दिल्ली के मैदान पर टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम यहां 36 साल से टेस्ट मैच नहीं हारी है। वहीं, बात करें पहले मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दूसरे मैच में इतिहास रच सकते हैं और वह दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव (Kapil Dev) को पीछे छोड़ सकते हैं।
रविंद्र जडेजा के पास है सुनहरा मौका
टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी घुटने की चोट की वजह से टीम इंडिया से 5 महीने से बाहर चल रहे थे। लेकिन उन्होंने कमबैक मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, जडेजा के पास अब दूसरे टेस्ट मैच में सुनहरा मौका है और वह पूर्व खिलाड़ी कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे। जडेजा जैसे ही दिल्ली के मैदान पर एक विकेट झटके उनके 250 विकेट हो जाएंगे। वहीं, जडेजा वह कारनामा करने वाले 8वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। कपिल देव 250 विकेट लेने के लिए 65 टेस्ट मैच खेले थे। लेकिन जडेजा अगर सीरीज के दूसरे मैच में 1 विकेट हासिल करते हैं तो वह यह मुकाम 62 मैच में ही पूरा कर लेंगे और वह कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे।
Also Read: ICC Ranking: क्रिकेट की दुनिया में राज कर रही भारतीय टीम, तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बनकर रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव। (यह टीम केवल पहले दो टेस्ट मैचों के लिए है)
ऑस्ट्रेलिया की टीम
ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।