IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में हमें अबतक बहुत कुछ देखने को मिला है। इस मुकाबले में मात्र चार सत्र में ही दोनों टीमों ने अपनी पहली पारी खेल ली है। इसका मतलब साफ है कि यह टेस्ट मैच तीन दिन में ही समाप्त हो सकता है। लेकिन इस समय मैच में कंगारू टीम की पकड़ थोड़ी मजबूत है। वहीं, मैच के पहले दिन एक ऐसा घटना घटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने ही टीम मेट खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा को आया गुस्सा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन तीसरे मैच के पहले दिन ही टीम इंडिया की पारी 109 रनों पर सिमट गई। जिसके बाद गेंदबाजी में भी टीम इंडिया कुछ कमाल नहीं कर पाई और मैच के पहले दिन मात्र 4 विकेट झटके। लेकिन इसका प्रभाव रोहित शर्मा पर जरूर पड़ रहा था। कल मैदान पर वह काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने रवींद्र जडेजा को गाली देते हुए कहा कि, ‘जड्डू bsd**** देख बॉल कहां लगी है।’ हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा हसते हुए भी दिखे थे।
यहां देखें वीडियो:
Rohit Sharma "Jaddu bsdk dekh ball kaha lag raha hai" 😭🤣❤️#INDvAUS pic.twitter.com/tORBDzOgLP
— 𝑲. (@Kohlistiano) March 1, 2023
दूसरे दिन का खेल है जारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की बात करें तो अभी इस समय दूसरे सत्र का खेल खेला जा रहा है। पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए कंगारू टीम को मात्र 197 रनों पर ही समेट दिया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में 88 रनों की बढ़त ले ली है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 18 रन एक विकेट के नुकसान पर बना ली है और टीम इंडिया अभी 70 रनों से पीछे चल रही है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन।