Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सIND vs AUS: दूसरे दिन का खेल समाप्त, कंगारू टीम ने बनाए...

IND vs AUS: दूसरे दिन का खेल समाप्त, कंगारू टीम ने बनाए 480 रन, टीम इंडिया के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम

Date:

Related stories

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच यानि सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जा रहा है।इस मुकाबले का आज दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। चौथे मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कंगारू टीम के लिए सही साबित हुआ और टीम ने पहली पारी में 480 रन बनाकर ऑलआउट हुई। वहीं, दिन का खेल समाप्त होने के बाद टीम 36 रन बिना किसी नुकसान के बना ली है।

ऑस्ट्रेलिया ने की शानदार बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आज के दिन भी शानदार बल्लेबाजी की और बेहतरीन शतक को उन्होंने बड़े स्कोर में तब्दील किया। ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 180 रनों की पारी खेलें। उनके अलावा कैमरन ग्रीन भी शानदार शतकीय पारी खेली और उन्होंने 114 रनों की पारी खेली। इन दोंनो के शानदार बल्लेबाजी के दम पर कंगारू टीम ने पहली पारी में 480 रन बना पाई।

Also Read: NZ VS SL: KANE WILLIAMSON ने डाइव मारकर लिया लाजवाब कैच, विरोधी टीम हुई हताश, देखें VIDEO

अश्विन ने झटके 6 विकेट

सीरीज में 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम के लिए अहमदाबाद में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच जीतना बहुत जरूरी है। लेकिन चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम इंडिया की तरफ से स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट झटके। उनके अलावा शमी ने भी 2 विकेट झटके।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (C), रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शुबमैन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भारत (WK)

ऑस्ट्रेलिया: कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (WK), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबसचेन, स्टीवन स्मिथ (C), पीटर हैंड्सकॉम्ब।

Also Read: IND VS AUS: भारत को चटकाने होंगे 6 और विकेट, बल्लेबाजी के लिए अच्छी नजर आ रही पिच

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories