IND vs AUS: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। तीसरे दिन के खेल तक पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल नज़र आई है। भारतीय टीम के 295 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिर चुके हैं। शुभमन गिल, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा आउट हो चुके हैं। अभी विराट कोहली अर्धशतक लगाकर क्रीज़ पर मौजूद है। रवींद्र जड़ेजा कोहली का साथ निभा रहे है। शुभमन गिल की शतकीय पारी ने टीम इंडिया को मुकाबले में बाउंस बैक करने का मौका दिया। गिल ने शानदार चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
स्टार्क की गेंद पर कवर ड्राइव लगाकर गिल ने फिफ्टी पूरा किया
50* for @ShubmanGill! 👏
Excellent, positive knock by the youngster to begin #TeamIndia’s response.Will he convert this into a 💯?
Tune-in to LIVE action in the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar! #BelieveInBlue #TestByFire #Cricket pic.twitter.com/6R0r1IRgUS
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 11, 2023
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टॉर्क टेस्ट फॉर्मेट में काफी खतरनाक गेंदबाज़ बन जाते है। तीसरे दिन भी वे भले ही विकेट चटकाने में सफल नहीं हो रहे थे लेकिन अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदे डाल रहे थे। जब गिल 46 के निजी स्कोर पर नाबाद थे तब स्टॉर्क ने 137 की गति से एक गेंद डाली। लेकिन गिल ने फ्रंट फुट पर एक क्लासिक चौका जड़ दिया। गिल द्वारा खेला गया ये शॉट दो फील्डरों के गैप को भेदता हुआ गया।
ये है चौथे टेस्ट मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, श्रीकर भारत (WK), चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, रोहित शर्मा (C), रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और श्रेयस अय्यर।
ऑस्ट्रेलिया (XI प्लेइंग): मारनस लाबुशेन, मिशेल स्टार्क, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (WK), मैथ्यू कुहनेमैन, ट्रैविस हेड, टॉड मर्फी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, नाथन लियोन, कैमरन ग्रीन और स्टीवन स्मिथ।