IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन आज खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 177 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। वहीं, इसके जवाब में टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला नागपुर के मैदान पर जमकर चला और शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत कर दी है।
रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक
पहले टेस्ट मैच में जहां बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में मुश्किल हो रही वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़ा और टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने शानदार शतक ठोका। वहीं, टीम इंडिया की तरफ से कोई और बल्लेबाज नहीं चल सका। कप्तान रोहित शर्मा अभी 100 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
Also Read: IND vs AUS: गेंद से छेड़छाड़ या लगाया मरहम! Ravindra Jadeja के विवाद पर आया बड़ा अपडेट, जानें मामला
ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 177 रन पर हुई ऑलआउट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खेला गया और ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 177 रनों पर ही सिमट गई। कंगारू टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मारनस लबसचगने ने बनाए और वह 49 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, टीम इंडिया की तरफ से जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट चटकाया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (wk), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की टीम: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।