IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में अभी कुछ ही दिन बचा है। लेकिन इस सीरीज पर सभी देशों की क्रिकेटरों की नजर है क्योंकि यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की लिहाज से भी टीम इंडिया के लिए जरूरी है। वहीं, सीरीज शुरू होने से पहले ही क्रिकेट एक्सपर्ट ने अपनी भविष्यवाणी करना शुरू कर दी है और इस बीच श्रीलंका क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किस टीम की जीत होगी उन्होंने अपने एक बयान में बताया है।
महेला जयवर्धने ने दिया बड़ा बयान
श्रीलंका टीम के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपनी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि,’मुझे लगता है कि यह हमेशा शानदार सीरीज होगी। मुझे लगता है कि भारतीय परिस्थितियां और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इससे कैसे निपटते हैं, उनके पास वास्तव में अच्छी गेंदबाजी है और भारतीय बल्लेबाज इससे कैसे निपटते हैं … लेकिन यह मनमोहक होगा। भविष्यवाणी करना मुश्किल है, लेकिन एक श्रीलंकाई होने के नाते, मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को जीत सकता है। ऑस्ट्रेलिया के लिए शायद 2-1 से जीत, लेकिन यह कठिन होने वाला है।’
कंगारू टीम है चोटों से परेशान
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। वहीं, इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही कंगारू टीम को एक से बढ़ कर एक झटका लगता जा रहा है। सीरीज शुरू होने से पहले ही यह कन्फर्म हो गया था की तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क उंगली की चोट की वजह से पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। वहीं, अब यह खबर भी आ रही है कि तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड भी चोट के चलते पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।