IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच यानि सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। चौथे मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सधी शुरुआत की। लेकिन टीम इंडिया के शानदार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी सधी हुई गेंदबाजी से स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का विकेट झटका। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
रवींद्र जडेजा ने झटका बड़ा विकेट
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार शुरुआत की। लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया की वापसी स्टीव स्मिथ का बड़ा विकेट झटक कर कराई। दरअसल, मैच के पहले दिन 64वें ओवर में जडेजा ने अपनी बेहतरीन गेंद से ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को बोल्ड मारा। स्मिथ बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे 135 गेंदों का सामना करके उन्होंने 38 रनों की पारी खेली।
यहां देखें Video:
GONEEEEE!
A sensational delivery by @imjadeja sends Steve Smith back to the pavilion. #TeamIndia strike! 🔥Tune-in to LIVE action in the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar! #BelieveInBlue #TestByFire #Cricket pic.twitter.com/YAydx9gYYW
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 9, 2023
तीसरे सत्र का खेल जारी
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने शानदार शुरुआत की। पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए। इसके बाद कंगारू टीम ने दूसरे सत्र में कोई विकेट नहीं खोया और एक मजबूत स्तिथि में पहुंच गई है। लेकिन तीसरे सत्र में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने वापसी की और खबर लिखे जाने तक कंगारू टीम के 186/4 रन बना ली है। कंगारू टीम की तरफ से क्रीज पर अभी उस्मान ख्वाजा 76 और कैमरन ग्रीन 9 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (C), रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शुबमैन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भारत (WK)
ऑस्ट्रेलिया: कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (WK), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबसचेन, स्टीवन स्मिथ (C), पीटर हैंड्सकॉम्ब।\
Also Read: IND VS AUS: MOHAMMED SHAMI का गेंद से फिर तहलका, लाबुशेन को मारा शानदार तरीके से बोल्ड, देखें VIDEO