IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के मैदान पर 17 फरवरी से खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीत टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी। वहीं, मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मध्यक्रम में किसी मौका मिलेगा इसको लेकर काफी चर्चा चल रही है। पहले मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। वहीं, टेस्ट मैचों में कमाल की बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन वह अब टीम इंडिया से दूसरे टेस्ट मैच से पहले जुड़ चुके हैं।
श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 5 नंबर पर जबसे श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया है। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है और कई बार भारतीय टीम के लिए मैच जिताऊ पारी भी खेली है। लेकिन चोटिल होने की वजह से वह टीम से बाहर चल रहे थे और उनकी जगह पहले मैच में सूर्यकुमार यादव को मौका मिला था। लेकिन कल मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कह दिया है कि अगर अय्यर फिट रहते हैं तो उनको दिल्ली टेस्ट में जरूर मौका मिलेगा। इसका मतलब साफ है कि सूर्यकुमार यादव का दिल्ली टेस्ट से पत्ता कट सकता है।
केएल राहुल पर भी गिर सकती है गाज
टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल को लगातार मौका दिया जा रहा है। फिर भी वह रन बनाने में बार-बार असफल हो रहे हैं। इसका मतलब यह है कि दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल की जगह सलामी बल्लेबाज के रूप में युवा बल्लेबाज शुबमन गिल को टीम में शामिल किया जा सकता है। क्योंकि, गिल ने भारत के लिए हर फॉर्मेट में रन बनाए हैं और इस समय शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं। अब देखना होगा की क्या टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कुछ बड़े फैसले लेते हैं या टीम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। खैर यह तो 17 फरवरी को पता चल ही जाएगा की किसे टीम में मौका मिला है और किसका टीम से पत्ता कटा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।