IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए इंदौर टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले को भारतीय टीम मात्र तीसरे दिन के पहले सत्र में ही हार गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया टीम को 76 रनों का लक्ष्य दिया था जिसको कंगारू टीम ने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वहीं, भारतीय टीम की बात करें तो यह साल 2000 से टीम इंडिया की 5वीं हार है जिसमें भारतीय टीम तीन दिन के अंदर ही मैच हार गई हो।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने हराया है मात्र 3 दिन में
भारतीय टीम पिछले कुछ सालों से घर और विदेश दोनों पिचों पर अच्छा खेल दिखाया है। वहीं, अगर साल 2000 से लेकर अबतक बात करें तो टीम इंडिया ने इस बीच कुल 108 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 66 मैचों में जीत हासिल की है और 28 मैच ड्रा रहे हैं। इस दौरान पूरे 22 साल में भारतीय टीम मात्र 14 मैच अपने घर में हारी है। जिसमें 5 बार ऐसा रहा है जिसमें टीम इंडिया मात्र 3 दिनों में ही मैच हार गई हो। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 बार और साउथ अफ्रीका के हाथों 2 बार हार का सामना करना पड़ा था।
इंदौर टेस्ट मैच का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 109 रन हो बना पाई। जवाब में कंगारू टीम ने पहली पारी में 197 रन बनाए और 88 रनों की बढ़त बना ली। इसके बाद अपनी दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और पूरी टीम 163 रनों पर ही सिमट गई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में 9 विकेट से मेहमान टीम ने जीत हासिल की और सीरीज में वापसी की।