IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत शानदार रही और भारतीय टीम ने नागपुर के मैदान पर खेले गए पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पारी और 132 रनों से जीत हासिल की। वहीं, अब सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला जाएगा और इस मैदान पर टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम इंडिया इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में राज करती है। ऑस्ट्रेलिया टीम को सीरीज में वापसी करनी है तो दिल्ली के मैदान में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
36 साल से नहीं हारी है भारतीय टीम
टीम इंडिया जब भी भारत में टेस्ट मैच खेलती है तो उसको हराना बहुत ही कठिन हो जाता है और मैच अगर दिल्ली के मैदान पर है तो यह नामुकिन के बराबर ही है। क्योंकि, भारतीय टीम दिल्ली के मैदान पर 1987 से कोई मैच नहीं हारी है। इस रिकॉर्ड को देखते हुए ऐसा लग रहा है भारत दूसरे टेस्ट मैच में भी जीत हासिल करेगी और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना लेगी।
दिल्ली के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने दिल्ली के मैदान पर अबतक कुल 34 टेस्ट मैच खेली है जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने 13 मैचों में जीत हासिल की है और वहीं 6 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है और बाकी के मैच ड्रा रहे हैं। टीम इंडिया अपना आखिरी मैच दिल्ली के मैदान पर हारी थी वह भी 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव। (यह टीम केवल दो टेस्ट मैचों के लिए है)
ऑस्ट्रेलिया की टीम
ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।