IND vs AUS: भारत में जब भी टेस्ट मैच के सीरीज खेली जाती है तब एक ऐसा जरूर गेंदबाज निकलता है जिसके सामने बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल होता है। ऐसा ही कुछ हमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के दूसरे दिन देखने को मिला है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम की युवा स्पिन गेंदबाज Todd Murphy ने अपनी गेंद से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करके रख दिया है। उन्होंने अबतक पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 विकेट चटका चुके हैं। जिसके बाद से उनके बारे में जाने की हर किसी की इच्छा हो रही है कि यह गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया टीम में आया कैसे और कौन है यह युवा गेंदबाज। तो आइए हम आप को बताते हैं इस युवा गेंदबाज Todd Murphy के बारे में कुछ रोचक बातें।
अंडर 19 से की शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए Todd Murphy ने सबसे पहले अंडर 19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था जिसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट और ऑस्ट्रेलिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका अपना ध्यान अपनी तरफ खींचा। Todd Murphy अपनी स्पिन गेंदबाजी के अलावा लेफ्ट हैंड से बल्लेबाजी भी करते है। उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान अपने तरफ खींचा। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने भारत दौरे के लिए उनको टीम में शामिल किया। वहीं, स्वेपसन और एश्टन एगर के टीम में होने के बावजूद कंगारू टीम के कप्तान पैट कम्मिंस ने Todd Murphy को पहले मौका दिया गया।
चार विकेट झटके अपने पहले मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन रविंद्र जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने कंगारू टीम मात्र 177 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों के नाक में Todd Murphy ने कर दिया। उन्होंने पहले दिन केएल राहुल को आउट कर अपना पहला इंटरनेशनल विकेट झटका। इसके बाद उन्होंने मैच के दूसरे दिन विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और रविचंद्रन अश्विन को आउट कर अबतक 4 विकेट चटका चुके हैं। खास बात यह रही कि अबतक टीम इंडिया के कुल 5 विकेट गिरें हैं जिसमें 4 विकेट Todd Murphy ने झटके हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।