IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। अभी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दो मैच खेले जाने बाकी है और इस सीरीज में एक मैच और अगर टीम इंडिया जीत लेती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, दूसरे टेस्ट मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सभी फैंस का दिल एक बार और जीत लिया है।
विराट कोहली ने जीता सबका दिल
टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली ने भले ही कप्तानी छोड़ दी हो लेकिन मैदान पर जब भी वह होते हैं फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। ऐसा ही कुछ हमें दिल्ली के मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला जब विराट कोहली स्लिप पोजीशन में फील्डिंग कर रहे थे और तभी दर्शक कोहली को देख RCB-RCB चिल्लाने लगते हैं। जिसे सुन कोहली फैंस को तुरंत मना करते हैं और टीम इंडिया की जर्सी दिखाते हैं। जिसके बाद सभी दर्शक इंडिया-इंडिया चिल्लाने लगते हैं। इस वीडियो को जो भी देख रहा है वह कोहली की तारीफ कर रहा है। वहीं, एक बात इससे साफ हो गई है विराट कोहली को क्रिकेट का किंग इस लिए कहा जाता है।
Also Read: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका, यह ताबड़तोड़ खिलाड़ी हुआ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर
यहां देखें वीडियो:
1 मार्च से खेला जाएगा तीसरा मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दो मैचों की बात करे तो सीरीज का पहला मैच नागपुर के मैदान पर खेला गया था और इस मैच में भारतीय टीम ने पारी और 132 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में जो दिल्ली के मैदान पर खेला गया था इसमें भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। बात करें तीसरे मैच मैच की तो सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में अगर टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो WTC के फाइनल में जगह बना लेगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।