IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर मैदान पर खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। खराब फॉर्म से गुजर रहे है केएल राहुल की जगह शुबमन गिल को टीम में शामिल किया गया। लेकिन पहले बल्लेबाजी करने का फैसला खराब रहा और टीम के 7 विकेट पहले सेशन में ही गिर गए। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 22 रनों की पारी खेली लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बेहतरीन शॉट खेला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
विराट कोहली ने जड़ा शानदार चौका
टीम इंडिया ने तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और रन मशीन विराट कोहली ने इंदौर के मैदान पर कुछ बेहतरीन शॉट खेले। लेकिन उन्होंने कंगारू टीम के स्पिनर गेंदबाज मैथ्यू कुह्नमैन की गेंद पर एक बेहतरीन चौका जड़ा। शॉट देख गेंदबाज के साथ पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम हैरान रह गई। कोहली ने आज पहले सेशन में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वह 22 रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके लगाए।
यहां देखें वीडियो:
King Kohli at Indore. pic.twitter.com/a9ANOZWmkU
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 1, 2023
टीम इंडिया के गिरे 7 विकेट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की अभी तक खराब बल्लेबाजी की है और टीम के 7 विकेट मात्र 84 रन पर ही गिर गए। इंदौर के पिच पर बल्लेबाजी करना पहले दिन से ही बहुत मुश्किल लग रही है। भारतीय टीम की तरफ से अबतक कोई भी बल्लेबाज टीक नहीं सका है और सबसे ज्यादा कोहली ने 22 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से क्रीज पर अभी रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल बल्लेबाजी कर रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन।