Home स्पोर्ट्स IND vs AUS: संजू सैमसन को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह,...

IND vs AUS: संजू सैमसन को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो इरफान पठान ने किया पोस्ट शेयर, जानें पूरी अपडेट

IND vs AUS जानें टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने संजू के लिए क्योंकि इमोशनल पोस्ट शेयर ?

0

IND vs AUS : सभी को पता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर को वनडे सीरीज का धमाकेदार मैच होने वाला है इसके लिए टीम इंडिया ने अपने प्लेयर्स का भी ऐलान कर दिया है कि कौन से प्लेयर्स किस समय खेलेंगे और किन प्लेयर्स को किस समय आराम दिया गया है।

इरफान पठान ने किया ट्वीट


हालांकि इतनी बड़ी सीरीज में संजू सैमसन को एक बार फिर से नजर अंदाज कर दिया गया है। सैमसन को टीम इंडिया में कहीं पर भी जगह नहीं मिली है, जिसकी वजह से भारतीय पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पठान ने सोशल मीडिया पर सैमसन के लिए एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ”अगर मैं संजू सैमसन की जगह तो मैं भी निराश होता.”

सैमसन को एशिया कप 2023 में भी नहीं मिला था मौका


जानकारी के लिए आपको बता दें कि सैमसन को वेस्टइंडीज दौरे के समय टीम इंडिया में जगह मिली थी। लेकिन उसके बाद से सैमसन अभी तक वापसी नहीं कर पाए हैं। इतना ही नहीं टीम इंडिया की तरफ से सैमसन को एशिया कप 2023 में भी शामिल होने का मौका नहीं दिया गया था, और अब भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में भी उनको नजरअंदाज कर दिया गया है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच टी 20 आयरलैंड के खिलाफ खेला था। जिसमें उन्होंने 40 रन बनाए थे। वह उनकी आखिरी वनडे सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ थी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सैमसन ने भारत के लिए 13 वनडे मैच खेले थे, इस दौरान उन्होंने अर्थशतकों की मदद से 390 रन बनाए थे, सैमसन का सबसे सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 86 रन रहा है।

अश्विन की लंबे समय के बाद हुए वापसी


जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 22 24 और 27 सितंबर को वनडे मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है, बता दें कि अश्विन ने लंबे समय के बाद वनडे सीरीज में वापसी की है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version